शिमला:कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग पर काम की जिम्मेदारी कई गुना ज्यादा बढ़ गई है. कुछ राज्यों में लोगों को इलाज के लिए बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं. हिमाचल की बात की जाए तो यहां की मेडिकल सेवाएं अभी भी दूसरे राज्यों के मुकाबले अच्छी हैं. प्रदेश में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
ये है अस्पतालों में बेड क्षमता
कोरोनाकाल में प्रदेश के अस्पतालों में कुल 2,063 बेड हैं. इनमें से ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या 1,819 हैं. आईसीयू बेड 244 हैं. फिलहाल जो बेड अभी खाली हैं, उनकी संख्या 408 है. ऑक्सीजन सहित 349 बेड खाली हैं. आईसीयू बेड 59 खाली हैं. वहीं अगर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की बात करें तो यहां कुल 302 बेड हैं. इसमें से 264 ऑक्सीजन बेड हैं और 38 बेड आईसीयू में हैं. वहीं, डीडीयू में 125 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. ऑयुर्वेद अस्पताल शिमला में 45 बेड हैं.
आईजीएमसी में उपलब्ध हैं 70 वेंटिलेटर