शिमला: राजधानी शिमला में आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों से नगर निगम ग्रीन टैक्स वसूलने की तैयारी में है. नगर निगम ने ग्रीन टैक्स लगाने को लेकर पार्षद आरआर वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. जिसमें पार्षद और नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं. ग्रीन टैक्स लगाने को लेकर शनिवार को नगर निगम की मासिक बैठक में कंगनाधार पार्षद रामरत्न वर्मा ने मेयर को ग्रीन टैक्स लगाने को लेकर प्रस्ताव लाया. बैठक में ग्रीन टैक्स को लेकर चर्चा की गई. पार्षदों ने भी इस प्रस्ताव को समर्थन दिया. जिसके बाद बैठक में ही इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया जो ग्रीन टैक्स लगाने के पहलुओं पर अध्ययन करेगी और 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट नगर निगम के महापौर को सौंपेगी.
बता दें कि नगर निगम यदि शहर में ग्रीन टैक्स वसूलता है तो नगर निगम की आय में काफी ज्यादा बढ़ोतरी भी होगी. वहीं, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि शिमला में ग्रीन टैक्स लगाने की पहले भी कवायद की गई थी, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया था. अब दोबारा से ग्रीन टैक्स लगाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया है जो सभी पहलुओं पर विचार करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हाई कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से भी इसको लेकर बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रीन टैक्स केवल बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से ही वसूला जाएगा और इनसे होने वाली आय को शिमला शहर की सड़कों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा.