हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MMA में 4 महिलाओं समेत 20 रेसलर दिखाएंगे अपना दम, आज खली पहुंचेंगे रामपुर

जिला शिमला के रामपुर बुशहर में होने वाली एमएमए प्रतियोगिता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध रेसलर दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली शनिवार देर शाम रामपुर पहुंचेंगे. ग्रेट खली यूएफएल की ओर से आयोजित एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में देश-विदेश से आए 20 फाइटरों की हौसला अफजाई करेंगे.

great khali will arrive in rampur
रामपुर पहुंचेगे ग्रेट खली

By

Published : Dec 14, 2019, 3:09 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर बुशहर में होने वाली एमएमए प्रतियोगिता के लिए रेसलर दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली शनिवार देर शाम रामपुर पहुंचेंगे. ग्रेट खली यूएफएल की ओर से आयोजित एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में देश-विदेश से आए 20 फाइटरों की हौसला अफजाई करेंगे.

इस प्रतियोगिता के लिए पाट बंगला कॉलेज ग्राउंड में तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके लिए स्टेज बनाना आयोजकों ने शुरू कर दिया है. स्टेज 15 दिसंबर की सुबह तक बन कर तैयार हो जाएगा. प्रतियोगिता रविवार शाम तीन बजे से रात दस बजे तक चलेगी.

हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में पहली बार ग्रेट खली के आने से स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश से दो खिलाड़ी कपिल ननखड़ी और मंडी जिला के छतरी निवासी साहिल शामिल होंगे. इसके अलावा चार महिला फाइटर भी दमखम दिखाएंगी.

वहीं, रामपुर पुलिस और आयोजक टीम ने प्रतियोगिता के स्थान का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर चर्चा की. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी मांग की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उद्योग स्थापित करने से पहले निवेशकों को नहीं लेने होंगे कोई NOC, विधानसभा में विधेयक पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details