शिमला: राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 फीसदी डीए यानी महंगाई भत्ता जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सरकार मई माह में अप्रैल के देय वेतन के साथ डीए की इस किस्त को जारी करेगी, जबकि इसका एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में जाएगा. इसके साथ ही हिमाचल में डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है.
काजा में हुए हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2022 से देय 3 फीसदी डीए की किस्त देने का ऐलान किया था, जिसको आज सरकार ने जारी कर दिया. इसके साथ ही मौजूदा समय में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. कर्मचारियों और अधिकारियों को 3 फीसदी डीए 01 जनवरी से 2022 से लागू होगा.
डीए कैश के साथ अप्रैल 2023 के वेतन के साथ मिलेगा जो कि मई में कर्मचारियों को मिलता है, वहीं 01 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की डीए का एरियर कर्मचारियों की जीपीएफ एकाउंट में मई 2023 की सैलरी, जो कि जून में देय होगी, के साथ दिया जाएगा.
पेंशनरों को भी 3 फीसदी डीए की किस्त जारी: प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को भी 3 फीसदी डीए की किस्त जारी कर दी है. इस बारे में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभी पेंशनरों को 01 जनवरी 2022 के बाद देय 3 फीसदी की डीए की किस्त जारी कर दी गई है. डीए की यह किस्त मई 2023 को मिलने वाली अप्रैल 2023 की पेंशन के साथ मिलेगी. पेंशनरों को 01 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की देय 3 फीसदी डीए की किस्त का एरियर एक ही बार जारी कर दिया जाएगा.