ठियोग: भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन ठियोग में किया गया. इस अधिवेशन की अध्यक्षता कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुगंधी मिश्रा ने की. राष्ट्रीय महामंत्री सुगंधी मिश्रा ने कहा कि भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन हर तीन साल में आयोजित किया जाता है. इस सम्मेलन में ग्रामीण डाक कर्मचारियों को पेश आ रही दिक्कतों परेशानियों के अलावा तीन वर्षों में किए गए संघ के क्रियाकलापों पर मंथन किया गया.
हर सरकारी लाभ मिलने के बाद भी नहीं माना जाता सरकारी कर्मचारी
राष्ट्रीय महामंत्री सुगंधी मिश्रा ने कहा कि डाक विभाग में 83.50 कर्मचारी है और ग्रामीण डाक सेवक हैं, जिसे कोई भी सरकार सरकारी कर्मचारी नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि मेरिट नियुक्ति होती है और विभाग डीए, बोनस और इंक्रीमेंट भी मिलता है और इसके बावजूद भी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी नहीं कहा जाता है.
रूल तीन हटाने की मांग