हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर ग्राम सभा की बैठक का आयोजन, पंचायत के समस्त निर्वाचित सदस्य लेंगे भाग

संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त 3226 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाएगा. ग्राम सभा की इस विशेष बैठक में ग्राम सभा सदस्यों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के समस्त निर्वाचित सदस्यों को भाग लेने लेने के लिए अनुरोध किया गया है

संविधान दिवस पर ग्राम सभा की बैठक का आयोजन, पंचायत के समस्त निर्वाचित सदस्य लेंगे भाग

By

Published : Nov 22, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 3:39 PM IST

शिमला:संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त 3226 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाएगा. बैठकों की शुरुआत समस्त पंचायती राज संस्थाओं में संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के साथ होगी साथ ही प्रधानों की ओर से संविधान की शपथ भी दिलाई जाएगी.

ग्राम सभा की इस विशेष बैठक में ग्राम सभा सदस्यों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के समस्त निर्वाचित सदस्यों को भाग लेने लेने के लिए अनुरोध किया गया है. 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक उप ग्राम सभाओं की बैठके भी आयोजित की जाएगी जिनमें सभी सदस्यों को उनके मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ग्राम पंचायतों में बैठकों के दौरान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में भी ग्रामवासियों को अवगत करवाया जाएगा. 26 नवंबर को स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण नवयुवक मंडलों की बैठकें आयोजित की जाएंगी और वार्तालाप, सम्मेलन, संगोष्ठी, रैलियों व पदयात्रा के माध्यम से नागरिकों का मौलिक कर्तव्यों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 22, 2019, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details