हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अब ग्रेजुएट कॉन्स्टेबल निभाएंगे इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर की भूमिका, अधिसूचना जारी - investigation officer

हिमाचल प्रदेश में अब ग्रेजुएट कॉन्स्टेबल भी आईओ यानी इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर बन गए हैं. ग्रेजुएट डिग्री वाले कांस्टेबल मामले की जांच कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

प्रदेश में अब ग्रेजुएट कॉन्स्टेबल निभाएंगे इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर की भूमिका

By

Published : Feb 22, 2019, 11:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब ग्रेजुएट कॉन्स्टेबल भी आईओ यानी इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर बन गए हैं. ग्रेजुएट डिग्री वाले कांस्टेबल मामले की जांच कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

प्रदेश में अब ग्रेजुएट कॉन्स्टेबल निभाएंगे इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर की भूमिका

बता दें कि इससे पहले एएसआई, एसएचओ समेत इससे ऊपर के रैंक के अधिकारी ही मामले की जांच करते थे. अब ग्रेजुएट डिग्री वाले कॉन्स्टेबल भी मामले की जांच कर सकेंगे. सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय अब सभी थाने व चौकियों में काम करना भी आसान हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने शर्तें भी रखी हैं कि ये कॉन्स्टेबल सिर्फ 3 साल से कम की सजा वाले मामलों में ही जांच करेंगे, जबकि बड़े मामले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत बड़े अधिकारियों को खुद ही देखने होंगे.

गौरतलब है कि हिमाचल में कार्यरत अधिकतर पुलिस कॉन्स्टेबल उच्च शिक्षा प्राप्त हैं. ऐसे में अब पुलिस फोर्स को प्रोफेशनल बनाया गया है. इससे कॉन्स्टेबलों का सशक्तिकरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details