शिमला:जीपीओ जनरल पोस्ट ऑफिस में कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद भी काम सुचारू रूप से चल रहा है. जिसे लेकर सोमवार को पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने अपना विरोध भी जताया. उन्होंने मांग की थी कि पोस्ट ऑफिस को बंद किया जाए, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से पोस्ट ऑफिस को बंद नहीं किया गया और काम वहां अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है.
सोमवार को हुए प्रदर्शन के बाद डाक विभाग प्रबंधन की ओर से कर्मचारिओं को कुछ छूट दी गई है. प्रबंधन का कहना है कि जो भी कर्मचारी उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं, वह खुद को क्वारंटाइन कर सकते है, लेकिन पोस्ट ऑफिस को बंद नहीं किया जाएगा.
जीपीओ में कर्मचारी पहले की तरह ही आ रहे हैं और आकर अपना काम कर रहे हैं. फील्ड स्टाफ भी काम पर लगा है और डाक बांटी जा रही है, लेकिन डाक बांटने के लिए जो कर्मचारी फील्ड में जा रहे है उनसे लोग घबरा रहे हैं.