हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विरोध के बाद भी शिमला GPO नहीं हुआ बंद, डाक लेने से घबरा रहे लोग - शिमला पोस्ट ऑफिस

शिमला के जनरल पोस्ट ऑफिस में कोरोना का पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भी वहां पर सुचारू रूप से काम किया जा रहा है. खाना पूर्ति के लिए प्रबंधन की तरफ से कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

GPO was not closed even after Corona's case came to light
शिमला GPO

By

Published : Aug 4, 2020, 4:42 PM IST

शिमला:जीपीओ जनरल पोस्ट ऑफिस में कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद भी काम सुचारू रूप से चल रहा है. जिसे लेकर सोमवार को पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने अपना विरोध भी जताया. उन्होंने मांग की थी कि पोस्ट ऑफिस को बंद किया जाए, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से पोस्ट ऑफिस को बंद नहीं किया गया और काम वहां अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है.

सोमवार को हुए प्रदर्शन के बाद डाक विभाग प्रबंधन की ओर से कर्मचारिओं को कुछ छूट दी गई है. प्रबंधन का कहना है कि जो भी कर्मचारी उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं, वह खुद को क्वारंटाइन कर सकते है, लेकिन पोस्ट ऑफिस को बंद नहीं किया जाएगा.

जीपीओ में कर्मचारी पहले की तरह ही आ रहे हैं और आकर अपना काम कर रहे हैं. फील्ड स्टाफ भी काम पर लगा है और डाक बांटी जा रही है, लेकिन डाक बांटने के लिए जो कर्मचारी फील्ड में जा रहे है उनसे लोग घबरा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डाक को लोग घर के बाहर ही रखवा रहे हैं और उसे हाथ लगाने से भी परहेज कर रहे हैं. इसके बाद भी पोस्टल विभाग की ओर से डाक सेवाओं को बंद नहीं किया गया है और उन्हें सुचारू रूप से चलाया जा रहा हैं. कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के क्लोज कॉन्टेक्ट में आए जिन 10 कर्मचारियों को उनके घरों पर क्वारंटाइन किया गया है, उनके भी अभी तक टेस्ट नहीं हुए हैं और उनके संपर्क में आए लोग अभी भी जीपीओ में काम कर रहे हैं.

लोगों की लग रही भीड़

पोस्ट ऑफिस में भले ही एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है, लेकिन इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस में आने वाले लोगों की संख्या नहीं घटी है. अभी भी लोग भीड़ लगा कर वहां गेट पर खड़े हैं, हालांकि पोस्ट ऑफिस में थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान जरूर किया गया है.

ये भी पढ़ें:होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details