हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल - Himachla apple

सेब का सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, टमाटर मंडियों में पहुंचने लगा है, लेकिन इस दौर में किसानों और बागवानों को मजदूरों की परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत को बताया कि नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास किया जा रहा. जल्द ही बागवानों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

Efforts are being made to bring the statement of Minister Saizal to Nepalese laborers
बागवानों को नहीं होगी परेशानी

By

Published : Jun 15, 2020, 2:05 PM IST

सोलन: कोरोना संकट के बाद भले ही बाजरों में रौनक लौटने लगी हो, लेकिन किसानों और बागवानों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाल सोना यानी की टमाटर मंडियों में पहुंच रहा, लेकिन मजदूरों की कमी के चलते किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

वहीं, टमाटर के साथ अब सेब और शिमला मिर्च का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन नेपाल मूल के मजदूरों का वापस लौटने से बागवानों को परेशानी हो रही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि नेपाली मजदूरों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. उनके संगठन से बातचीच की जा रही है.

वीडियो

नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास

मंत्री सैजल ने कहा कि प्रदेश में किसान बागवानों की फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में नेपाली मजदूरों का अहम रोल रहता है. किसानों और बागवानों की मांग पर प्रयास किया जा रहा है कि नेपाली मजदूरों को वापस लाया जाए. नेपाली मूल के संगठनों से लगातार बातचीत की जा रही है. इस समस्या का जल्द समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

नियमों के आधार पर होगा प्रवेश

मंत्री सैजल ने कहा कि मजदूरों के साथ-साथ आढ़तियों को भी लाने का प्रयास सरकार कर रही है. नियमों के आधार पर आढ़तियों को प्रवेश किया जा रहा है. मंत्री सैजल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सभी लोगों पर इसका असर पड़ा है, जहां एक तरफ प्रदेश सरकार का फर्ज था कि वह अपने लोगों को बाहरी राज्यों से वापस लाएं.

वहीं, जो लोग प्रदेश में फंसे थे उनको बाहर भेजने का जिम्मा भी सरकार का था. ऐसे में किसान-बागवानों को मजदूरों, और बाहर से आने वाले आढ़तियों और लदानियों कि चिंता सता रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. किसानों को आने वाली सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

फसल का मिलेगा पर्याप्त दाम

मंत्री सैजल ने कहा कि किसानों और बागवानों की समस्या का हल किया जाएगा उन्होंने कहा कि सेब और टमाटर प्रदेश के बाहर भी जायेगा और विदेशों में जायेगा. ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के किसान और बागवान टमाटर, सेब, शिमला मिर्च समेत अन्य सब्जियों पर निर्भर रहते हैं. इसी बात का ख्याल रखकर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा किसान,बागवानों समेत फूल उत्पादकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. सभी की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें :होटल खोलने के लिए सरकार ने जारी किए निर्देश, इन बातों का रखना होगा ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details