हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रगति मैदान में हिमाचल दिवस कार्यक्रम में गोविंद ठाकुर ने की शिरकत, मंत्री ने गिनाईं प्रदेश की उपलब्धियां - हिमाचल दिवस कार्यक्रम

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हिमाचल दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री गोविंद ठाकुर कहा कि प्रदेश में आर्थिक विकास दर और प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत दर से अधिक है. प्रदेश के विनिर्माण क्षेत्र की विकास दर 12.5 प्रतिशत है और राज्य में बने उत्पाद 52 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं.

Govind Thakur participated in Himachal Day program at Pragati Maidan delhi
प्रगति मैदान में हिमाचल दिवस आयोजित

By

Published : Nov 27, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:44 PM IST

शिमला:अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 के अवसर पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हिमाचल दीर्घा में हिमाचल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे. यह मेला 14 नवम्बर को शुरू हुआ था और मंगलवार को इसका समापन होगा.

इस दौरान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर कहा कि प्रदेश में आर्थिक विकास दर और प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत दर से अधिक है. प्रदेश के विनिर्माण क्षेत्र की विकास दर 12.5 प्रतिशत है और राज्य में बने उत्पाद 52 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं. अकेले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एशिया महाद्धीप की 30 प्रतिशत औषधियां तैयार की जा रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि हिमाचल लाइट इंजीनियरिंग, कपड़ा और सीमेंट क्षेत्र में भी राज्य अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार औद्योगिक इकाइयां कार्यशील हैं जिनसे 3 लाख 80 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है.

ग्लोबर्ल इन्वेस्टर्स मीट से हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में सुधार

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है. हाल ही में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट इस दिशा में की गई एक बड़ी पहल है, जिसमें प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों को आकर्षित किया गया और लगभग 93 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: कैसे सफल होगी ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की मुहिम, नशे में धुत थाना प्रभारी को SP ने किया निलंबित

मंत्री ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों से राज्य को मान्यता मिली है. उन्होंने कहा कि राज्य को नीति आयोग से निर्धारित विकास के संकेतक के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. मंत्री ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और गैर सरकारी संस्थानों की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी दौरा किया. इस अवसर पर हिमाचली कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

ये भी पढ़ें: दशहरा में सात करोड़ की कमाई के बाद भी मैदान बदहाल, स्थानीय लोगों ने किया रोष प्रकट

Last Updated : Nov 27, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details