हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP महिला सम्मेलन में गोविंद ठाकुर का 'इमोशनल ट्रिक', अपने स्वार्थ के लिए उनको कमजोर न करें

बीजेपी महिला सम्मेलन में गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जमींदार के बेटे हैं और गरीब के बेटे हैं, उनसे जब चाहे कोई भी जाकर मुलाकात कर सकता है. उन्होंने कहा कि अब आप (जनता) अपने स्वार्थ के लिए उनको (जयराम ठाकुर) कमजोर करने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी महिला सम्मेलन में गोविंद ठाकुर

By

Published : Apr 7, 2019, 6:49 PM IST

रामपुर: हिमाचल में बीजेपी मे अपने चारों उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. रामपुर में आयोजित बीजेपी महिला सम्मेलन में पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने महिलाओं से रानी लक्ष्मीबाई की तरह बूथ स्तर पर काम करने का आह्वान किया.

बीजेपी महिला सम्मेलन में गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जमींदार के बेटे हैं और गरीब के बेटे हैं, उनसे जब चाहे कोई भी जाकर मुलाकात कर सकता है. उन्होंने कहा कि अब आप (जनता) अपने स्वार्थ के लिए उनको (जयराम ठाकुर) कमजोर करने का काम कर रहे हैं. गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश में पीएम मोदी, प्रदेश में जयराम ठाकुर को देश ने चुना है और अब सांसद के रूप में राम स्वरूप शर्मा को जीत दिलाना है.

बीजेपी महिला सम्मेलन में गोविंद ठाकुर

भाजपा महिला सम्मेलन का आयोजन रविवार को रामपुर में किया गया. इस सम्मेलन में परिवहन मंत्री व वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाओं के बिना कोई भी काम नहीं होता. महिलाओं की देश को आगे बढ़ाने में हम भागीदारी है. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिनका लाभ आज हर गरीब महिलाओं को मिल रहा है.

बीजेपी महिला सम्मेलन में शामिल महिलाएं

गोविंद ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की देन है कि आज महिलाओं को आर्मी में 33 प्रतिशत आरक्षण और पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए गोविंद ठाकुर ने महिला कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं रानी लक्ष्मीबाई की तरह अपने-अपने बूथ में कार्य करें और अन्य महिलाओं को भी अपने साथ जोड़ें.

बीजेपी महिला सम्मेलन में गोविंद ठाकुर

गोविंद ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश बदल गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की योजनाओं और किये गए कार्यों को दूर दराज तक पहुंचाने में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं. पहले परिवारवाद की राजनीति होती थी, लेकिन अब एक गरीब व्यक्ति भी ऊंचे पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को देखते हुए जनता, हिमाचल में चारों सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details