हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल दत्तात्रेय करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता - राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस

रिज मैदान पर 26 जनवरी 2020 को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में सम्मिलित होंगे. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे.

Governor will preside over state level Republic Day celebrations in Shimla, राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

By

Published : Jan 22, 2020, 6:38 PM IST

शिमला:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी 2020 को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे.

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर बिलासपुर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी चंबा, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा कुल्लू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ऊना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर सोलन, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर, वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर मण्डी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल जिला कांगड़ा के धर्मशाला और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

वीडियो.

वहीं, उपायुक्त किन्नौर रिकांगपिओ में और उपायुक्त लाहौल-स्पिति केलांग में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details