शिमला:राज्यपाल ने राजभवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया है. राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल को सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया.
COVID-19: एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे राज्यपाल - राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया है. राज्यपाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और बचाव कार्यों के लिए सरकारें अपने स्तर पर बेहतरीन काम कर रही हैं.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और बचाव कार्यों के लिए सरकारें अपने स्तर पर बेहतरीन काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को हर संभव राहत प्रदान की जा रही है.
राज्यपाल ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर स्थिति की गंभीरता से निगरानी की जा रही है और हर स्तर पर बेहतरीन काम किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से समय-समय पर जारी किए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने का आह्वान किया है.