हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Governor Shiv Pratap Shukla: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल विशेष क्षमता वाले बच्चों के संस्थान पहुंचे, बोले: संस्थान में बच्चों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं - राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया ढली का दौरा

प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बुधवार को शिमला के निकट ढली पहुंचे. जंहा उन्होंने विशेष क्षमता वाले बच्चों के संस्थान का दौरा कर शिक्षकों की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों के कौशल को निखारना समाज की जिम्मेदारी है. पढ़ें पूरी खबर... (Governor Shiv Pratap Shukla visited dhali) (Governor Shiv Pratap Shukla)

Governor Shiv Pratap Shukla visited dhali
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल विशेष क्षमता वाले बच्चों के संस्थान पहुंचे

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 5:00 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को शिमला के निकट ढली में विशेष क्षमता वाले बच्चों के संस्थान (बाल) का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों के कौशल को निखारना समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर ये, बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकते हैं. उन्होंने संस्थान में छात्रों के लिए कई व्यावसायिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यावसायिक कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

दरअसल, राज्यपाल ने कहा कि सभी बच्चों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का समान अवसर प्रदान किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने बच्चों की विशेष देखभाल और उन्हें नियमित शिक्षण के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शिक्षकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज विशेष रूप से सक्षम बच्चे कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से वे जीवन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने संस्थान में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा और संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

राज्यपाल ने कहा कि वह सामाजिक संगठनों से भी बात करेंगे ताकि उन्हें संरक्षकता मिल सके. इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया और मिठाईयां भी बांटी. उन्होंने कहा कि वह इन बच्चों के साथ दीवाली मनाएंगे. उन्होंने परिसर और कक्षाओं का निरीक्षण भी किया और नवनिर्मित भवन के बारे में जानकारी ली. इससे पहले, स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा ने राज्यपाल का स्वागत किया और संस्थान में चलाए जा रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया. उन्होंने राज्यपाल को कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के बारे में भी जानकारी दी.

ये भी पढे़ं:Himachal Monsoon Session: विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र के लिए सुरक्षा इंतजामों को लेकर की अधिकारियों से बैठक, 18 से शुरू होगा विधानसभा सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details