हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पंजाब दौरे पर पहुंचे हिमाचल के राज्य शिव प्रताप शुक्ला ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. वहीं, उन्होंने जलियांवाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 11:27 AM IST

शिमला:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने पंजाब दौरे पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में शीश नवाया. साथ ही उन्होंने वाघा बॉर्डर का भी दौरा किया. इस दौरान उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजद रही. राज्यपाल ने स्वर्ण मंदिर की परिक्रमा की और गुरु सेवा में भी भाग लिया. राज्यपाल को मंदिर के सूचना कार्यालय में सम्मानित भी किया गया.

राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ला ने कहा इस पवित्र स्थल की यह यात्रा अविस्मरणीय है. यहां सभी को सेवा भाव व आनंद की अलग ही अनुभूति होती है. राज्यपाल ने दुर्गियाना मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान दुर्गियाना ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उनको सम्मानित किया. इसके बाद राज्यपाल ने जलियांवाला बाग का भी दौरा किया.

13 अप्रैल, 1919 को जालियांवाला बाग में अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जालियांवाला बाग के शहीदों का सर्वोच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी. जो हमें देश की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेंगी.

वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस केंद्र सरकार के नियंत्रक संचार लेखा, संचार विभाग के संयुक्त तत्वाधान से आज 26 जुलाई को राज्य रेडक्रॉस, रेडक्रॉस भवन, बार्नेस कोर्ट में एक रक्तदान लगाएगा. शिविर सुबह 11 बजे शुरु होगा, जिसमें राज्यपाल के सचिव एवं महासचिव रेड क्रास सोसायटी आईएएस राजेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता शिल्पी सिन्हा (आईपी एंड टीएएफएस) नियंत्रक संचार लेखा, हिमाचल प्रदेश करेंगी. उप नियंत्रक संचार लेखा, हिमाचल प्रदेश ने मयंक नेगी कहा कि नियंत्रक संचार लेखा के कर्मचारी आजादी के अमृत महोत्सव एवं कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रक्तदान करेंगे.

ये भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas: हर कदम बिखरा के अपना खून, अपनी बोटियां, जब शहीदों ने बचाई कारगिल की चोटियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details