हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का राज्य सैनिक बोर्ड पुनर्गठन करने का निर्देश, जानें युवाओं के बारे में क्या कहा - राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने ली बैठक

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गुरुवार को सैनिक कल्याण विभाग को राज्य सैनिक बोर्ड का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. (Himachal Sainik Welfare Department)

राज्य सैनिक बोर्ड पुनर्गठन
राज्य सैनिक बोर्ड पुनर्गठन

By

Published : Feb 24, 2023, 8:51 AM IST

शिमला:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सैनिक कल्याण विभाग को राज्य सैनिक बोर्ड का पुनर्गठन जल्द करने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने वीरवार को राजभवन में हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विभाग से कहा कि राज्य सैनिक बोर्ड और राज्य प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं, जिससे कि पूर्व सैनिकों से संबंधित मामलों और उनकी शिकायतों का समय पर निपटारा किया जा सके.

15 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों, सैनिकों की युद्ध विधवाओं, विश्वयुद्ध के योद्धाओं, दिव्यांग सैनिकों और उनके आश्रितों और सेवारत सैनिकों के परिवारों के पुनर्वास और कल्याण एवं देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. राज्य के विभिन्न विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है.

युवाओं को आर्म्ड फोर्स में जाना चाहिए:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आम जनता को सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी दी जाना चाहिए. युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवाएं देने के लिए प्रेरित करने की दिशा में विभाग को और अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करने की आवश्यकता है.

सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हिमाचल की सरकार और केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई, जिनका लाभ पूर्व सैनिक उठा रहे हैं. बदा दें कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में सेना वअर्धसैनिक बलों में में जाने वालों संख्या काफी है. इस मौके पर हिमाचल सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने विभाग के कार्यों से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को बताया. वहीं, इस दौरान राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :WEATHER UPDATE: हिमाचल में दिन गरम रात ठंडी, आज मौसम बना रहेगा साफ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details