शिमला:राजधानी शिमला में 68वें वार्षिक अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रशांत भगत को सुदर्शन गौर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा. ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा शिमला के कालीबाड़ी हॉल में समारोह आयोजन किया गया. इस समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा समाज के निर्माण में कला और कलाकार अहम भूमिका निभाता है. कला सजीवता को लिए होती है और यह हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है.
राज्यपाल ने कलाकारों को प्रदर्शन के लिए दी बधाई:राज्यपाल ने कहा कि पिछले 6 दशकों में एसोसिएशन ने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा इस तरह के प्रयास ही समाज को दिशा देते हैं और अन्यों के लिए प्रेरणा का कारण बनते हैं. उन्होंने कहा कि कला के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को और सुदृढ़ बनाने की जिस भावना के साथ यह संगठन कार्य कर रहा है, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.