शिमला:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला के कृष्णा नगर का दौरा कर भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल से प्रताप शुक्ला ने कहा कि वह और राज्य सरकार अलग-अलग नहीं है. सभी लोग मिलकर प्रभावितों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि वे खुद कृष्णानगर में है और मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं. उन्होंने प्रभावितों को रहने के लिए सामुदायिक हाल में वैकल्पिक स्थान प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर अपने स्तर पर इनके लिए आवास के लिए प्रयास कर रही है, हालांकि इतने लोगों को आवास उपलब्ध करवाना संभव नहीं है. फिलहाल इनके लिए कम्युनिटी सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है.
'कुछ पेड़ पहले कट गए होते तो इतना नुकसान न होता':राज्यपाल ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, सरकार और हम पूरी तरह से इन लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सब मिलकर इन लोगों को राहत देनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि पेड़ों के कारण यहां नुकसान ज्यादा हुआ है, अगर पेड़ पहले कट गए होते तो इतना नुकसान न होता. उन्होंने कहा कि एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि खतरनाक पेड़ों को काटकर लोगों के मकानों को सुरक्षित किया जाए. राज्यपाल ने समुदायक भवन में प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना और उन्हें राहत सामग्री वितरित की.