हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान, 3 दिन में मांगी पूरी रिपोर्ट - एचपीयू प्रशासन

एचपीयू में छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि इस तरह की घटनाएं एचपीयू में ना हों.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 28, 2019, 10:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना पर विवि कुलाधिपति राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एचपीयू प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है. एचपीयू में छात्र गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष और इस घटना पर प्रकाशित हो रही खबरों पर राज्यपाल ने दुख प्रकट किया है.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत (फाइल फोटो)

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एचपीयू प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि इस तरह की घटनाएं एचपीयू में ना हों. इसके लिए एचपीयू प्रशासन कड़े कदम उठाए और छात्रों से निरंतर संवाद के लिए एक सही और तय प्रक्रिया को अपनाएं.

राज्यपाल का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल शैक्षणिक माहौल बिगड़ता है बल्कि एचपीयू की छवि भी खराब होती है. उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां जो विश्वविद्यालय में हो रही है, इससे ये बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि एचपीयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं के लिए सही अवसर और गतिविधियां नहीं करवाई जा रही हैं. जिसकी वजह से वे अपनी ऊर्जा नकारात्मक गतिविधियों में लगा रहे हैं.

छात्र गुटों में खूनी संघर्ष (फाइल फोटो)

राज्यपाल ने एचपीयू प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि तीन दिनों के भीतर इस पूरे मामले पर तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट राजभवन भेजी जाए. साथ ही भविष्य में इस तरह की छात्र गुटों की हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय एक व्यवहारिक कार्य योजना की रिपोर्ट भी तैयार करे और इसे भी राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details