शिमला: कौशल विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar ) ने कहा कि युवाओं को ऑक्सीजन रिफिल स्टेशनों व ऑक्सीजन संयंत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण संरचनाओं और प्रशिक्षण (Skill Development Training) उपकरणों की खरीद पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में कौशल विकास निगम (Skill Development Corporation) की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने पोस्ट कोविड प्रबंधन कार्यक्रमों पर जोर देते हुए स्वास्थ्य संबंधी भूमिकाओं जैसे आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, सामान्य ड्यूटी सहायक (जीडीए), जीडीए गंभीर रोगियों की देखभाल, गृह स्वास्थ्य सहायता, चिकित्सा उपकरण प्रौद्योगिकी सहायता आदि पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि उद्योग की आवश्यकताओं को समेकित किया जाए और सभी पात्र उम्मीदवारों को अवसर दिए जाएं. आर्लेकर ने कहा कि कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को पर्यटन एवं आतिथ्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के क्षेत्र में अग्रिम प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. उन्होंने सभी ग्रामीण आजीविका केंद्रों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने को कहा है. उन्होंने निगम द्वारा की गई पहल की सराहना की और आशा व्यक्त की है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को कौशल के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की दिशा में अधिक काम करेगा.