शिमला: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसा मामला हिमाचल में भी आ चुका है, जिसकी वजह से तत्कालीन राज्यपाल गुलशेर अहमद को इस्तीफा देना पड़ा था.
दरअसल राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कुछ दिन पहले बीजेपी की सरकार और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की थी. कल्याण सिंह के इस बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर इस मामले को संज्ञान लेने की बात कही है. ये पहली बार नहीं है जब आचार संहिता का उल्लंघन मामले में किसी राज्यपाल का नाम आया है. इससे पहले 90 के दशक में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल गुलशेर अहमद को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते इस्तीफा देना पड़ा था.