शिमला: हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शुक्रवार को शिमला पहुंच गए. शिमला पहुंचने पर उनका सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित तमाम बडे़ नेताओं और अधिकारियों ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने शिव प्रताप शुक्ला व उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
आज हिमाचल के राज्यपाल की शपथ लेंगे शिव प्रताप शुक्ला:केंद्र की मोदी सरकार ने बीते रविवार को हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित 13 राज्यपालों व उपराज्यपालों को बदला था. बता दें कि राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार के राज्यपाल के लिए नियुक्त किया गया है. हिमाचल के राज्यपाल अब शिव प्रताप शुक्ला बनाए गए हैं वह आज हिमाचल के 29वें राज्यपाल की शपथ लेंगे.
शिमला पहुंचे हिमाचल के नए राज्यपाल भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और गोरखपुर से पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते. यही नहीं शिव प्रताप शुक्ला उतर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री भी रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नए राज्यपाल से अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देने के साथ ही बजट सत्र करवाने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.
नव नियुक्त राज्यपाल का सीएम सुक्खू, जयराम ठाकुर, मंत्रियों व अधिकारियों ने किया स्वागत सुखविंदर सरकार के मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद: वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सांसद एवं प्रभारी प्रदेश कांग्रेस राजीव शुक्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तजिंदर सिंह बिट्टू, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, विधायकगण, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कुंडू, अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
आज हिमाचल के राज्यपाल की शपथ लेंगे शिव प्रताप शुक्ला ये भी पढ़ें:HRTC में इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा शामिल, सीएम सुक्खू ने दिए आदेश