शिमला: कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि परिप्रेक्ष्य में कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बीबीएन के उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल ने लॉकडाउन में औद्योगिक गतिविधियों में आ रही परेशानियों की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में औद्योगिक घरानों का काफी योगदान रहा है और उद्योगपतियों ने मजदूरों की सहायता कर सरकार का काफी सहयोग किया है.
इसके साथ ही, श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का औद्योगिक क्षेत्रों में पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर काम करने की आवश्यकता है, जिससे राज्य का आर्थिक विकास भी बना रहें.