हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Covid Third Wave से निपटने के लिए हिमाचल सरकार की कैसी है तैयारी, राज्यपाल ने ली जानकारी - third wave of Corona

शुक्रवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को कल्याणकारी योजनाओं और कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनिल खाची ने अवगत कराया.इस दौरान राज्यपाल ने पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि के कारण अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं, सेब सीजन से पहले सड़कों की हालत सुधारने की बात कही.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jul 16, 2021, 8:08 PM IST

शिमला: मुख्य सचिव अनिल खाची (Chief Secretary Anil Khachi) ने राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से भेंट कर उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराया. राज्यपाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बारे में समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन हमें संभावित तीसरी लहर के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपलब्धता पर बल देने के अतिरिक्त समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिस कारण अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.

उन्होंने कोविड-19 के सक्रिय मामलों के वर्तमान 0.56 प्रतिशत अनुपात और 7.7 प्रतिशत पाॅजिटिविटी (positivity) दर पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान रिकवरी दर 98 प्रतिशत है, जो 100 प्रतिशत होनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश में टीकाकरण (vaccination ) अभियान को तेज करने पर बल दिया और कहा कि इस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र साधन है. उन्होंने सेब सीजन के मद्देनजर प्रदेश में बागवानी गतिविधियों पर भी चर्चा की और कहा कि सेब सीजन आरंभ से पहले सड़कों की मरम्मत की जानी चाहिए.

विपणन प्रणाली में नए सुधार किए जाने चाहिए. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है और बाल स्वास्थ्य (child health) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए बालरोग विशेषज्ञों को सचेत कर दिया गया है और उनके लिए नियमित वेबिनार (webinar) आयोजित किए जा रहे हैं. पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में कोविड टीके की 4345139 खुराकें दी जा चुकी हैं.

इस मौके पर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमिताभ अवस्थी (Amitabh Awasthi) ने कहा कि राज्य में अभी तक 26,33,662 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है, जिनमें से 24,28,930 नेगेटिव तथा 2,04,098 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 1,99,444 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1150 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण 3486 लोगों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि राज्य में 2632 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, 247 आईसीयू बिस्तर और 3618 कोविड बिस्तर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली में दो रेस्टोरेंट संचालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details