शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए व्यक्तिगत रूप से एक लाख 83 हजार 750 रुपये का अंशदान किया. उन्होंने ड्राफ्ट हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों को सौंपा. ट्रस्ट की राज्य स्तरीय प्रतिनिधि कमेटी ने आज राजभवन में राज्यपाल से भेंट की.
विश्व हिन्दू परिषद के संयोजक और निधि संग्रह अभियान प्रमुख सुनील जसवाल ने हिमाचल प्रदेश में डोनेशन ड्राइव की जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि राज्य के हर गांव तक पहुंचना और प्रत्येक परिवार को राम मंदिर से जोड़ना इस संस्था का उद्देश्य है.