हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ने प्रदेशवासियों को दी भाई दूज की बधाई - Governor Bandaru Dattatreya

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को भाई दूज की बधाई दी है.

Governor Dattatreya and CM jairam congratulated on Bhai Dooj

By

Published : Oct 28, 2019, 7:05 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को भाई दूज की बधाई दी है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भाई-बहन के स्नेह का यह पर्व समाज में एकता एवं भाईचारा लाने में सहायक सिद्ध होगा.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाई दूज का यह त्यौहार जहां एक ओर भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है, वहीं यह समाज में प्रेम व स्नेह का संदेश भी देता है.

आपको बता दें कि दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस तिथि से यमराज और द्वितिया तिथि का संबंध होने के कारण इसको यमद्वितिया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं.

माना जाता है कि जो भाई इस दिन बहन के घर पर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती. भाई दूज के दिन ही यमराज के सचिव चित्रगुप्त जी की भी पूजा होती है. इस बार भाई दूज का पर्व 29 अक्टूबर यानि कल मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details