हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया पुस्तकालय एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन - himachal pradesh news

राज भवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुस्तकालय एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया. उन्होंने अपनी ओर से पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का एक सेट भी दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे पुस्तकालयों को संस्थागत रूप से विकसित किया जाना चाहिए, ताकि यह पढ़ने की आदतों को विकसित करें. उन्होंने राज भवन सचिवालय को विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों का संकल्न करने का निर्देश दिया.

Governor Bandru Dattatreya, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
फोटो.

By

Published : Mar 25, 2021, 6:56 PM IST

शिमला: हिमाचल के राज भवन में एक अलग पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की गई है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज भवन में पुस्तकालय एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया. उन्होंने अपनी ओर से पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का एक सेट भी दिया.

राज्यपाल ने कहा कि पुस्कालय खोलने से आगंतुकों और राज भवन के कर्मचारियों को अध्ययन के लिए पुस्तकें उपलब्ध हो सकेंगी. इलैक्ट्रॉनिक सुविधाओं की उपलब्धता के कारण लोगों में पुस्तकें पढ़ने का शौक कम होता जा रहा है, जबकि पुस्तकें न केवल ज्ञान का भण्डार होती हैं, बल्कि अच्छी मित्र भी होती हैं.

'पढ़ने की आदतों को विकसित करें'

उन्होंने कहा कि ऐसे पुस्तकालयों को संस्थागत रूप से विकसित किया जाना चाहिए, ताकि यह पढ़ने की आदतों को विकसित करें. उन्होंने राज भवन सचिवालय को विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों का संकल्न करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी के दालग गांव में घर में घुसा दुर्लभ प्रजाति का आईबैक्स, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details