शिमलाःहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की 64 वर्षीय पत्नी वसंथा दत्तात्रेय की हालत में अब सुधार है. बुधवार को उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. अब वह पहले से अच्छा महसूस कर रही हैं. बुधवार को उनकी बाकी रिपोर्ट भी ठीक आई है और ऑक्सीजन लेवल भी 99 है. उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
आईजीएमसी में दाखिल हैं राज्यपाल की पत्नी
सोमवार को राज्यपाल की पत्नी की रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद जीवनदायनी एम्बुलेंस में उन्हें आईजीएमसी शिमला लाया गया जहां उन्हें दाखिल किया गया था. जानकारी के अनुसार रैट टेस्ट पॉजिटिव आने के साथ उनका बीपी भी कम था. उन्हें तुरंत आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उन्हें दाखिल कर उनका इलाज शुरू किया गया. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत ठीक है उन्हें आईजीएमसी में आइसोलेट किया गया है. आईजीएमसी शिमला में उनका इलाज कर रहे डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:देवभूमि में भगवान के घर और इन्सान के कारोबार पर कोरोना की मार, शक्तिपीठों के चढ़ावे में करोड़ों की गिरावट
ये भी पढ़ें:'तौकते' में फंसे हिमाचल के जीवाराम की कैसे बची जान, जानें उनकी जुबानी