शिमलाःहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की 64 वर्षीय पत्नी वसंथा दत्तात्रेय की हालत में अब सुधार है. मंगलवार को उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. अब वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं. सोमवार को राज्यपाल की पत्नी की रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद जीवनदायनी एम्बुलेंस में उन्हें आईजीएमसी शिमला लाया गया जहां उन्हें दाखिल किया गया था.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पत्नी की हालत में सुधार, स्थिति पहले से बेहतर - Shimla latest news
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की 64 वर्षीय पत्नी की हालत में अब सुधार है. मंगलवार को उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. अब वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं. आईजीएमसी शिमला में उनका इलाज कर रहे डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है और वह अच्चा महसूस कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार रैट टेस्ट पॉजिटिव आने के साथ उनका बीपी भी कम था. उन्हें तुरंत आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उन्हें दाखिल कर उनका इलाज शुरू किया गया. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत ठीक है उन्हें आईजीएमसी में आइसोलेट किया गया है. आईजीएमसी शिमला में उनका इलाज कर रहे डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील