हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गाय के साथ क्रूरता मामले पर राज्यपाल ने लिया कड़ा संज्ञान, दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश - Governor Bandaru Dattatreya

बिलासपुर में गाय के साथ हुई क्रूरता के मामले में राज्यपाल ने संज्ञान लिया है. राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

By

Published : Jun 9, 2020, 8:39 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बिलासपुर जिला के झंडूता में गत दिनों पालतू गाय के साथ क्रूरता का मामला सामने आया था. राज्यपाल ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है. राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट से उन्हें शीघ्र अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के ढाहड गांव में एक गाय ने विस्फोटक पदार्थ निगल लिया था. मुंह में विस्फोट होने से गाय का जबड़ा चोटिल हो गया था. इसके बाद गाय के माालिक गुरदयाल सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडिया जारी कर पड़ोसी पर गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाने का आरोप लगाय था. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

गुरदयाल सिंह ने वीडियो में कहा था कि उसकी गाय गर्भवती है. दो तीन दिन बाद गाय बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन उसकी गाय को विस्फोटक खिला दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

06 जून को झंडूता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. 07 जून को बिलासपुर जिला न्यायलय के सिविल जज के सामने आरोपी को पेश किया गया था. आरोपी को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया है. जहां से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय शर्मा ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details