हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने डीजी जेल सोमेश गोयल की कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन, फोटोग्राफी स्किल को भी सराहा - कॉफी टेबुल बुक सोमेश गोयल

राज्यपाल ने डीजी जेल सोमेश गोयल की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के पक्षियों पर काॅफी टेबल बुक के लिए सोमेश गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में कार्य करते हुए इतनी अच्छी तस्वीरें लेना आसान नहीं है

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
Governor Bandaru Dattatreya

By

Published : Apr 22, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:32 PM IST

शिमला:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल के डीजी जेल सोमेश गोयल की कॉफी टेबल बुक का राजभवन में विमोचन किया. राज्यपाल ने सोमेश गोयल की फोटोग्राफी स्किल को सराहा. प्रदेश में कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से जारी एसओपी व दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस पुस्तक का विमोचन केवल दो लोगों की उपस्थिति में किया गया.

सोमेश गोयल की फोटोग्राफी स्किल को सराहा

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के पक्षियों पर काॅफी टेबल बुक के लिए सोमेश गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में कार्य करते हुए इतनी अच्छी तस्वीरें लेना आसान नहीं है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस काॅफी टेबल बुक से स्थानीय समुदाय, नीति निर्माता और प्रशासक हिमाचल प्रदेश के समृद्ध और विविधतापूर्ण पक्षियों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे.

तीतर प्रजातियों की कुछ दुर्लभ तस्वीरों की प्रशंसा की

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि भारत में देखे जाने वाली पक्षियों की सभी प्रजातियों में से 50 प्रतिशत से अधिक अब हिमाचल प्रदेश में भी देखे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हिमालयी क्षेत्र तीतर प्रजाति के केंद्र है और हिमाचल प्रदेश कई फिजेन्ट प्रजातियों की संरक्षण के लिए भी महत्त्वपूर्ण है. उन्होंने हिमालयन मोनाल जैसी विभिन्न तीतर प्रजातियों की कुछ दुर्लभ तस्वीरों की प्रशंसा की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि सोमेश गोयल भविष्य में भी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य जारी रखेंगे.

काॅफी-टेबल बुक जारी करने के लिए राज्यपाल का किया धन्यवाद

डीजी जेल सोमेश गोयल ने काॅफी-टेबल बुक जारी करने के लिए राज्यपाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के बाद हमने हिमाचल प्रदेश में 672 पक्षियों और 31 महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्रों की एक विश्वसनीय सूची तैयार की है. हिमाचल प्रदेश में देखे जाने वाले पक्षियों की संख्या भारत में पाई जाने वाली प्रजातियों से आधी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पुस्तक का संकलन, लेखन और संपादन उनके लिए एक विशेष अनुभव रहा है और उन्हें आशा है कि यह पुस्तक सभी को पसंद आएगी.

मिल चुका है पश्चिम बंगाल राज्य वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार

सोमेश गोयल एक अनुभवी ट्रेकर, वन्यजीव उत्साही, यात्रा लेखक एवं फोटोग्राफर हैं. सुंदरबन डेल्टा में संरक्षण कार्य के लिए उन्हें 2006 में पश्चिम बंगाल राज्य वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार मिला. वह हिमाचल बर्डस फोरम के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं. सोमेश गोयल अब तक दस पुस्तकें लिख चुके हैं. राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:शिमला: पैदल चलने वाले लोग परेशान, फुटपाथ के निर्माण में जुटा प्रशासन

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details