हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उनके प्रसिद्ध नारे 'तुम मुझे खून दो', मैं तुम्हें आजादी दूंगा' से आज भी भारतीय के दिलों में राष्ट्र प्रेम की भावना मजबूत होती है.

Bandaru Dattatreya paid tribute to Subhash Chandra Bose, सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दी श्रद्धांजलि
सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 23, 2020, 9:32 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर गुरुवार को राजभवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. राज्यपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सच्चे देशभक्त थे और भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन भी किया था. उनके प्रसिद्ध नारे 'तुम मुझे खून दो', मैं तुम्हें आजादी दूंगा' से आज भी भारतीय के दिलों में राष्ट्र प्रेम की भावना मजबूत होती है. पूर्ण स्वराज के लिए नेताजी कई बार जेल गए. राज्यपाल ने कहा कि नेताजी हमेशा मानते थे कि श्रीमद्भगवद गीता उनके लिए प्रेरणा का प्रमुख स्त्रोत है.

सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नेताजी ने रानी झांसी रेजीमेंट का गठन भी किया था और महिलाओं को भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अवसर प्रदान किए.

ये भी पढ़ें- सीमेंट दामों में बढ़ोतरी को लेकर PCC चीफ ने साधा निशाना, बोले- इसमें सरकार की मिलीभगत

ABOUT THE AUTHOR

...view details