हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की शिमला के स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा - समार्ट सिटी मिशन

राज्यपाल ने राजभवन में शिमला स्मार्ट सिटी और विभिन्न परियोजनाओं के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के सम्बंध में स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शलैन्द्र चैहान, नगर निगम आयुक्त पंकज राय, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Governor Bandaru Dattatreya
Governor Bandaru Dattatreya

By

Published : Aug 19, 2020, 9:13 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और शिमला शहर में सड़कों के विस्तारीकरण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. लोगों को लाभान्वित करने के लिए इन परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाने चाहिए.

यह बात राज्यपाल ने राजभवन में शिमला स्मार्ट सिटी और विभिन्न परियोजनाओं के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के सम्बंध में स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. शिमला नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने राज्यपाल को शहर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया.

राज्यपाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत कार्यान्वित की जा रही बड़ी परियोजनाओं, शीघ्र पूर्ण की जाने वाली छोटी परियोजनाओं और विचारधीन परियोजनाओं के रूप में वर्गीकृत की जानी चाहिए. उन्होंने सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना काल के दौरान 250 करोड़ से अधिक की परियोजना कार्यों को पूरा किया गया है.

योजनाबद्ध तरीके से अधोसंरचना विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिमला शहर पर बढ़ती जनसंख्या के बोझ के मद्देनजर शहर की परिधि में सेटलाइट उप-नगर के विकास पर भी बल दिया.

राज्यपाल दत्तात्रेय ने पदाधिकारियों को सड़कों पर बढ़ते यातायात के बोझ को कम करने के लिए शिमला शहर में सुरंगों के निर्माण के लिए योजना बनाने के लिए कहा. उन्होंने शहर के अन्दर फूड मार्ट स्थापित करने का भी सुझाव दिया.

पंकज राय ने पावर प्वांइट के माध्यम से समार्ट सिटी शिमला की विस्तृत वस्तुस्थिति से राज्यपाल को अवगत करवाते हुए कहा कि शिमला समार्ट सिटी मिशन के तहत 529.31 करोड़ रूपए की 28 परियोजनाओं में 23 विभाग सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ढली सुरंग के समानांतर एक सुरंग का निमार्ण किया जाएगा जिसे एचपीआरआईडीसी द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा.

समार्ट सिटी मिशन के तहत पर्यटन विभाग आईस स्केटिंग रिंक के विकास की परियोजना को क्रियान्वित करने का कार्य कर रहा है, जिसके लिए सात करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं. चौड़ा मैदान से सीटीओ, संजौली चैक से लक्कड़ बाजार और सचिवालय के निकट छोटा शिमला से रिज तक बाइक शेयरिंग योजना की जाएगी. जिसके लिए 30 सितंबर तक कार्य आबंटित कर दिया जाएगा और जनवरी 2021 तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा.

राज्यपाल ने अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शलैन्द्र चैहान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें:सिरमौर में आरंभ हुआ देश का पहला कोविड-19 आयुष चिकित्सालय, मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details