शिमलाः देशभर में जहां कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ली. बता दें कि इससे पहले उन्होंने 12 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.
लोगों से नियमों के पालन की अपील