शिमला:शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए मंगलवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रिज मैदान पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की सराहना की.
उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस पर रक्तदान करके हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक आध्यात्मिक मार्ग है जिससे हम मानवता की सेवा कर सकते हैं.
कोविड-19 महामारी से दिशा-निर्देशों का पालन करें
शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने लोगों से सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया.