शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक नानाजी देशमुख को उनकी 104वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने एक संदेश में कहा कि नानाजी देशमुख ने समाज के निर्माण के लिए स्वार्थ रहित होकर कार्य किया.
राज्यपाल ने कहा भारत के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने लोगों को गांव के विकास का महत्व बताया. वर्तमान परिदृश्य में, हमारे समाज के लिए और सामाजिक कार्यकर्ताओं व नेताओं के लिए वह आज भी एक आदर्श हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नानाजी देशमुख द्वारा ग्रामीण विकास के लिए किए गए कार्य बहुत प्रेरणादायक हैं.
सम्पूर्ण जीवन के दौरान उन्होंने त्याग, तपस्या और समर्पण भाव से कार्य किया और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा अपनाकर आदर्श की स्थापना की. आज राष्ट्र के प्रति उनके सपने साकार करने के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य करने का दिन है.