हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM ने हिमाचल के पूर्व DGP अश्विनी कुमार के निधन पर जताया शोक - Ex Himachal DGP Ashwini Kumar

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि अश्विनी कुमार ने नागालैंड के राज्यपाल और सीबीआई के निदेशक के पद पर भी अपनी सेवाएं दीं हैं. अश्वनी कुमार बुधवार देर शाम शिमला के ब्रोकहोस्ट स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे.

Governor bandaru dattatreya and CM
Governor bandaru dattatreya and CM

By

Published : Oct 8, 2020, 5:50 PM IST

शिमलाःप्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बुधवार को शिमला के ब्रोकहोस्ट में स्थित अपने निवास स्थान पर खुदकुशी कर ली थी. बता दें कि अश्विनी कुमार ने नागालैंड के राज्यपाल और सीबीआई के निदेशक के पद पर भी अपनी सेवाएं दीं हैं.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अश्विनी कुमार ने पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिसके लिए प्रदेश के लोग उन्हें सदैव याद रखेंगे. जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

गुरुवार को प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अश्वनी कुमार का शिमला स्थित संजौली के मोक्ष धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि अश्विनी कुमार पार्किंसंस नामक रोग से भी परेशान थे.

बता दें कि अश्वनी कुमार ने बुधवार देर शाम शिमला के ब्रोकहोस्ट स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे. डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि अश्विनी कुमार अपनी बीमारी से तंग आ गए थे. कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट में उन्होंने इसका जिक्र किया है और लिखा है कि वे परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सबके खुश रहने की कामना कर अपनों को रोता छोड़ चले गए अश्विनी कुमार, शिमला में हुआ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें-सादा जीवन जीते थे पूर्व CBI निदेशक अश्विनी कुमार, पत्नी संग करते थे मालरोड की सैर

ABOUT THE AUTHOR

...view details