हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और CM जयराम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने लोगों को दशहरे की बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दशहरा उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

By

Published : Oct 25, 2020, 11:00 AM IST

Bandaru Dattatreya and CM Jairam
बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम

शिमला:कोरोना महामारी के बीच रविवार को देशभर में पूरे उत्‍साह के साथ दशहरा मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने लोगों को दशहरे की बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दशहरा उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह उत्सव प्रदेश के लोगों के जीवन में प्रसन्नता, शांति एवं खुशहाली लाएगा.

साथ ही, सीएम जयराम ठाकुर ने भी दशहरे के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कामना की कि यह उत्सव हिमाचल प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि लाएगा.

दशहरा यानी विजय दशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हर साल शारदीय नवरात्र के समाप्‍त होने के साथ ही दशमी तिथि पर यह त्योहार मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details