शिमला:कोरोना महामारी के बीच रविवार को देशभर में पूरे उत्साह के साथ दशहरा मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने लोगों को दशहरे की बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दशहरा उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह उत्सव प्रदेश के लोगों के जीवन में प्रसन्नता, शांति एवं खुशहाली लाएगा.