हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर राज्यपाल और CM ने दी प्रदेशवासियों को बधाई - महर्षि वाल्मीकि

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने लोगों को सत्य और समर्पण के पथ पर चलने का मार्ग दिखाया.

governor Bandaru Dattatreya and CM Jairam gave greetings of valmiki jayanti to people
governor Bandaru Dattatreya and CM Jairam

By

Published : Oct 30, 2020, 10:37 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने लोगों को सत्य और समर्पण के पथ पर चलने का मार्ग दिखाया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के लोगों से महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा स्थापित आदर्शों का अनुसरण करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक महान आत्मा थे, जिन्होंने भारतीय महाकाव्य रामायण लिखी, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का एक बड़ा स्त्रोत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए ज्ञान और प्रेरणा के स्त्रोत हैं.

बता दें कि आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है. इस साल शनिवार 31 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है. महर्षि वाल्मीकि की जयंती देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धालु शोभा यात्रा भी निकालते हैं. इस दिन रामायण पाठ और राम नाम का जाप करना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:स्कूलों में शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुली विभाग की नींद, स्टाफ को लेकर भी जारी की एसओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details