शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने लोगों को सत्य और समर्पण के पथ पर चलने का मार्ग दिखाया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के लोगों से महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा स्थापित आदर्शों का अनुसरण करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक महान आत्मा थे, जिन्होंने भारतीय महाकाव्य रामायण लिखी, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का एक बड़ा स्त्रोत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए ज्ञान और प्रेरणा के स्त्रोत हैं.