हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से एक होकर लड़ना ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता, सरदार पटेल की जयंती पर बोले राज्यपाल

शिमला में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुलिस परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. पूरे देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया गया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना महामारी से एक होकर लड़ने को ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता बताया है.

Governor bandaru dattatreya
Governor bandaru dattatreya

By

Published : Oct 31, 2020, 6:09 PM IST

शिमला: शिमला में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुलिस परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. पूरे देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया गया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना महामारी से एक होकर लड़ने को ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता बताया है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अहम भूमिका अदा की थी. देश की 562 छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर पटेल ने देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया है.

वीडियो.

कोरोना महामारी से सभी लोगों को एक होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, तभी इससे बचा जा सकता है. मास्क पहनना और दो गज की दूरी ही कोरोना की दवाई है. इसलिए सभी को सरकार के निर्देश का पालना करना चाहिए तभी कोरोना हारेगा.

इससे पहले रिज मैदान पर पुलिस परेड का आयोजन किया गया और राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस व रिज पर मौजूद लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई. इस दौरान रिज पर पर्यटकों व स्थानिय लोगों ने भी एकता की शपथ ली.

पढ़ें:कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दी गई इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details