हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में बनकर तैयार हुई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, आज राज्यपाल और सीएम करेंगे अनावरण - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का काम पूरा हो गया है. वहीं, 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्रन विश्वनाथन अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. ईटीवी भारत के सवाल पर प्रोफेसर हिम चटर्जी ने कहा कि वाजपेयी किसी दल विशेष के ही न रहकर सभी को साथ लेकर चलने वाले थे.

Himachal Pradesh University News, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 21, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 7:06 AM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का काम पूरा हो गया है. गुरुवार यानी 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्रन विश्वनाथन अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.

इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे. विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के ठीक सामने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा बनाई जा रही है. पुस्तकालय के बाहर 8 फीट का पेडेस्टल और 5 फीट की प्रतिमा बनाई गयी है.

प्रतिमा को डिजाइन करने वाले सुंदरीकरण कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर हिम चटर्जी ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के जरिए विद्यार्थियों में सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा के ठीक नीचे वाटरफॉल बनाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके पीछे अटल बिहारी वाजपेयी की नदियों को जोड़ने की सोच है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे. इस प्रतिमा में उनके ससौम्य स्वभाव को दर्शाने की कोशिश की गई है. अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा में वाजपेई की संदेश तरह झुके हैं, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी संबोधन के लिए तैयार हो रहे हों.

फोटो.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगने पर कुछ छात्र संगठन सवाल खड़े करते आ रहे हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर प्रोफेसर हिम चटर्जी ने कहा कि वाजपेई किसी दल विशेष के ही न रहकर सभी को साथ लेकर चलने वाले थे. इसी वजह से उनकी प्रतिमा की स्थापना हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में की गई है.

ये भी पढ़ें-रायसन स्कूल के 28 बच्चों के बीच स्मार्टफोन का वितरण, घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे पढ़ाई

Last Updated : Jul 22, 2021, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details