शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का काम पूरा हो गया है. गुरुवार यानी 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्रन विश्वनाथन अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.
इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे. विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के ठीक सामने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा बनाई जा रही है. पुस्तकालय के बाहर 8 फीट का पेडेस्टल और 5 फीट की प्रतिमा बनाई गयी है.
प्रतिमा को डिजाइन करने वाले सुंदरीकरण कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर हिम चटर्जी ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के जरिए विद्यार्थियों में सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा के ठीक नीचे वाटरफॉल बनाया जाएगा.