हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी पर बवाल, रजनीश किमटा बोले- पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही सरकार - प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा

सीमेंट की कीमतों में बढ़तोरी पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा का कहना है कि प्रदेश के लोगों को सीमेंट सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए. पिछले कई महीनों से लोगों को सरकारी राशन डिपो से दालें और नमक नहीं मिलने से जनता परेशान है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव

By

Published : Jul 24, 2019, 7:49 AM IST

शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार पर कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने पूंजीपतियों के दबाव में काम करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में सीमेंट उद्योगों की मनमर्जी से आए दिन इसके मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही हैं प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद सीमेंट के मूल्यों में बढ़ोतरी होना प्रदेश के लोगों के साथ एक बड़ा अन्याय है जबकि पड़ोसी राज्यों में यह 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को सीमेंट सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि प्रदेश के किसी भी उद्योग को लोगों को लूटने या अपनी मनमर्जी की कीमत बसूलने का अधिकार नही हैं.

किमटा ने प्रदेश में प्रतावित बिजली दरों में बढ़ोतरी को अनावश्यक करार देते हुए कहा है कि प्रदेश के लोगों पर किसी भी प्रकार से महंगाई की मार नहीं पड़नी चाहिए. पहले ही डीजल और पेट्रोल के दामों की कीमत से लोग परेशान है, सरकार को बढ़ती महंगाई से राहत के उपाये खोजने चाहिए.

ये भी पढ़े: शहीदों की शौर्य गाथाएं पढ़ेंगे स्कूली छात्र, जयराम सरकार ने पाठ्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश

सरकारी डिपुओं से सस्ता राशन गायब हो रहा है. पिछले कई महीनों से लोगों को दालें और यहां तक कि नमक भी नही मिला है. इस से साफ है कि प्रदेश सरकार गरीबों और आम लोगों के प्रति काम नही कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details