शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार पर कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने पूंजीपतियों के दबाव में काम करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में सीमेंट उद्योगों की मनमर्जी से आए दिन इसके मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही हैं प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद सीमेंट के मूल्यों में बढ़ोतरी होना प्रदेश के लोगों के साथ एक बड़ा अन्याय है जबकि पड़ोसी राज्यों में यह 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को सीमेंट सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि प्रदेश के किसी भी उद्योग को लोगों को लूटने या अपनी मनमर्जी की कीमत बसूलने का अधिकार नही हैं.