शिमला: हिमाचल प्रदेश की जनता की आशाओं, आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को जानने के लिए जयराम सरकार की ओर से एक और कोशिश की जा रही है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संकट में भी मुख्यमंत्री जयराम वर्चुअली प्रदेशवासियों के संपर्क में रहे. इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं. यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से माह में एक बार प्रसारित होगा.
इस कार्यक्रम में प्रदेशवासियों से जुड़ी बातों का जिक्र किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए प्रदेश में आम नागरिक अपने सुझाव साझा कर सकते हैं. विशेष है कि यह कार्यक्रम 'मन की बात' की तर्ज पर आयोजित होगा. ऐसे में प्रदेशवासी राज्य में हुई घटनाओं, प्रेरणादायक कार्यों या हिमाचल सरकार के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में अपने सुझाव साझा कर सकते हैं.