शिमला:पंजाब सरकार द्वारा निजी स्कूलों की फीस न बढ़ाने के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश में भी निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की मांग उठ रही है. आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh) ने भी अब सरकार से निजी स्कूलों की फीस, किताबों और ड्रेस की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने सूबे की भाजपा सरकार पर कोरोना काल के बाद खुल रहे स्कूलों में स्कूल फीस, स्टेशनरी और ड्रेस के 20 से 28 फीसदी तक बढ़ने से अभिभावकों पर दोहरी मार से निजात दिलाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादातर स्कूलों ने दाखिला फीस 10 से 20 फीसदी बढ़ा दी है, जो सीधे तौर पर अभिभावकों पर दोहरी मार है. उन्होंने कहा की कोरोना काल में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब स्कूल में दाखिला फीस से स्टेशनरी में की गई बढ़ोतरी अभिभावकों के साथ अन्याय है. आप प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि जहां किताबों की खरीद के लिए अभिभावकों को 5 से 10 हजार तक का खर्चा करना पड़ रहा. वहीं फीस के तौर पर प्राइवेट स्कूलों में मनमानी (Private schools in Himachal) से अभिभावक अब आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.