हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों को मिले 545 नए शिक्षक, 15 दिनों के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग - बेरोजगार युवा

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी बैचवाइज की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है. बैचवाइज की गई इस भर्ती में बहुत से बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिला है. विभाग की ओर से जो परिणाम घोषित किया गया है उसके तहत टीजीटी आर्ट्स में 302, नॉन मेडिकल में 145 और मेडिकल में 101 शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्तियां दी गई है.

Elementary education department
प्रारंभिक शिक्षा विभाग

By

Published : Feb 18, 2021, 9:11 PM IST

शिमला: प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी बैचवाइज की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 545 नए शिक्षक मिल गए हैं. जिससे स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी अब पूरी हो गई है.

15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देने के निर्देश

विभाग की ओर से इन सभी शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्तियां दे दी गई हैं. जिस स्कूल में शिक्षकों को नियुक्ति दी गई हैं वहां 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देने के निर्देश भी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन शिक्षकों को जारी किए गए हैं. ज्वाइनिंग के समय स्कूलों के प्रिंसिपलों को सभी दस्तावेज जांचने के आदेश भी विभाग की ओर से दिए गए हैं.

बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार

बैचवाइज की गई इस भर्ती में बहुत से बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिला है. विभाग की ओर से जो परिणाम घोषित किया गया है उसके तहत टीजीटी आर्ट्स में 302, नॉन मेडिकल में 145 और मेडिकल में 101 शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्तियां दी गई है. कोविड की वजह से यह बैच वाइज भर्ती बीच में ही रुक गई थी. अब निदेशालय ने दोबारा से इस प्रक्रिया को शुरू किया और परिणाम घोषित कर शिक्षकों को नियुक्तियां भी स्कूलों में दे दी है.

इन बैच के अभ्यर्थियों को मिली नियुक्तियां

टीजीटी बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग में जहां 1999 में बीएड करने वाले टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आया है. वहीं, 1998 नॉन मेडिकल, मेडिकल में 2001 का बैच, सामान्य वर्ग में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में आर्ट्स में 2001, नॉन मेडिकल में 1999 और मेडिकल में 2003, अनुसूचित जाति में आर्ट्स में 2003, नॉन मेडिकल 2005 और मेडिकल में 2006 के बैच के अभ्यर्थियों का नंबर आने के साथ ही अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स में 2003, नॉन मेडिकल में 2006 और मेडिकल में 2005 के बैच के अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिली हैं.

ये भी पढ़ेंःजेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित, बोलेः भाजपा 18 करोड़ सदस्यों का परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details