हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिट इंडिया मूवमेंट की मुहिम, योगा, जुम्बा डांस व फिजिकल एक्सरसाइज सीखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे - एमएचआरडी

कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को योगा, जुम्बा डांस के साथ एक्सरसाइज करना सिखाया जा रहा है. छात्रों को वीडियो के माध्यम से ही योग इंस्ट्रक्टर अलग-अलग तरह की योग वीडियो बनाकर भेज रहे हैं. योग के साथ ही डांस एक्सरसाइज के वीडियो भेजे जा रहे हैं.

sarva shiksha abhiyan
योगा, जुम्बा डांस और फिजिकल एक्सरसाइज सिखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

By

Published : May 21, 2020, 8:50 PM IST

शिमलाः वैश्विक महामारी कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखा जाए इसके लिए प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बच्चे घरों से हीअपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं. बच्चों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जा सके और उनके इम्यून सिस्टम को बेहतर किया जाए, इसके लिए फिट इंडिया प्रोग्राम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इस प्रोग्राम के तहत इन दिनों सरकारी स्कूलों के बच्चे लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति में भी घर बैठे ही योग के साथ ही फिजिकल एक्सरसाइज यहां तक कि जुम्बा डांस और दूसरे डांस मूव्स के साथ एक्सरसाइज करना सीख रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अलग-अलग तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं, जिससे कि वह शारीरिक रूप से फिट और तंदुरुस्त रहे. जब कोरोना की वजह से बच्चे घरों में है और बच्चों पर सबसे अधिक खतरा इस बीमारी का बना हुआ है, तो फिट इंडिया मूवमेंट में योग को शामिल कर लिया गया है.

समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि छात्रों को वीडियो के माध्यम से ही योग इंस्ट्रक्टर अलग-अलग तरह की योग वीडियो बनाकर भेज रहे हैं. योग के साथ ही डांस एक्सरसाइज के वीडियो भेजे जा रहे हैं, जिससे कि बच्चे तनाव से भी दूर रहे और मनोरंजन के साथ इस तरह की शारीरिक गतिविधियां करें जिससे कि वह स्वस्थ रहें और उनका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बना रहे.

समग्र शिक्षा की ओर से यह वीडियोस शिक्षकों को भेजी जा रही हैं और शिक्षक ने आगे अभिभावकों के व्हाट्सएप नंबर पर सेंड करें हैं. जिससे कि बच्चे घर रहकर ही योग के साथ ही अन्य एक्सरसाइज को भी रोजाना कुछ समय तक कर सकें. खास बात यह है कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग, डांस एक्सरसाइज और जो अन्य गतिविधियां करवाई जा रही हैं. उनमें सरकारी स्कूलों के बच्चे भी खासी रुचि ले रहे हैं. बच्चे रोजाना घर पर वीडियोस देखकर योग के साथ ही जुंबा डांस और दूसरी डांस एक्सरसाइज कर के खुद को फिट रख रहे हैं.

समग्र शिक्षा भी इस पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं, कि घर पर बच्चे फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन रहे हैं या नहीं. इसे लेकर वीडियो के माध्यम से इनपुट लिया जा रहा है.

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्कूल करेंगे अपना पंजीकरण

एमएचआरडी की ओर से चलाई जा रहे इंडिया मूवमेंट के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल खुद को इस प्रोग्राम के तहत पंजीकृत कर रहे हैं. कार्यक्रम के तहत स्कूलों में रोजना एक पीरियड फिट इंडिया मूवमेंट की गतिविधियों के लिए रखा जाना अनिवार्य है.

इस मूवमेंट में स्थानीय खेल, नृत्य, योगासन और खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने के साथ ही क्विज, लेखन, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताएं करवानी होगी. इन गतिविधियों के आधार पर ही स्कूल खुद को इस प्रोग्राम के तहत रैकिंग भी देंगे.

पढ़ेंःबेदर्द अफसराशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details