शिमलाः वैश्विक महामारी कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखा जाए इसके लिए प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बच्चे घरों से हीअपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं. बच्चों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जा सके और उनके इम्यून सिस्टम को बेहतर किया जाए, इसके लिए फिट इंडिया प्रोग्राम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
इस प्रोग्राम के तहत इन दिनों सरकारी स्कूलों के बच्चे लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति में भी घर बैठे ही योग के साथ ही फिजिकल एक्सरसाइज यहां तक कि जुम्बा डांस और दूसरे डांस मूव्स के साथ एक्सरसाइज करना सीख रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अलग-अलग तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं, जिससे कि वह शारीरिक रूप से फिट और तंदुरुस्त रहे. जब कोरोना की वजह से बच्चे घरों में है और बच्चों पर सबसे अधिक खतरा इस बीमारी का बना हुआ है, तो फिट इंडिया मूवमेंट में योग को शामिल कर लिया गया है.
समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि छात्रों को वीडियो के माध्यम से ही योग इंस्ट्रक्टर अलग-अलग तरह की योग वीडियो बनाकर भेज रहे हैं. योग के साथ ही डांस एक्सरसाइज के वीडियो भेजे जा रहे हैं, जिससे कि बच्चे तनाव से भी दूर रहे और मनोरंजन के साथ इस तरह की शारीरिक गतिविधियां करें जिससे कि वह स्वस्थ रहें और उनका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बना रहे.
समग्र शिक्षा की ओर से यह वीडियोस शिक्षकों को भेजी जा रही हैं और शिक्षक ने आगे अभिभावकों के व्हाट्सएप नंबर पर सेंड करें हैं. जिससे कि बच्चे घर रहकर ही योग के साथ ही अन्य एक्सरसाइज को भी रोजाना कुछ समय तक कर सकें. खास बात यह है कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग, डांस एक्सरसाइज और जो अन्य गतिविधियां करवाई जा रही हैं. उनमें सरकारी स्कूलों के बच्चे भी खासी रुचि ले रहे हैं. बच्चे रोजाना घर पर वीडियोस देखकर योग के साथ ही जुंबा डांस और दूसरी डांस एक्सरसाइज कर के खुद को फिट रख रहे हैं.