हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दूरदर्शन पर शुरू होगी 10वीं और 12वीं के छात्रों की क्लास, 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा समय - students classes on Doordarshan

दूरदर्शन पर सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए क्लास शुक्रवार से शुरू होगी. इसका फाइनल परीक्षण वीरवार को कर लिया गया है, जिसके बाद अब दूरदर्शन पर 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए क्लास शुक्रवार से शुरु होगी.

Government students classes on Doordarshan
दूरदर्शन पर सरकारी छात्रों की कक्षाएं

By

Published : Apr 17, 2020, 12:02 AM IST

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शुक्रवार से दूरदर्शन के माध्यम से टीवी पर क्लास शुरू हो जाएगी. इसके माध्यम से छात्र घर बैठे टीवी से अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे. वीरवार को इसका सफल ट्रायल शिक्षा विभाग की ओर से कर लिया गया है.

इसके चलते शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दूरदर्शन पर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए क्लास शुरु कर दी जाएगी. फाइनल ट्रायल के बाद पूरी तैयारी छात्रों को टीवी के माध्यम से पढ़ाने की कर दी गई है.

शुक्रवार सुबह 10 बजे से 10 बजकर 45 मिनट तक दसवीं कक्षा के छात्रों को टीवी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. वहीं, 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 1 बजे तक 12वीं कक्षा के छात्रों की क्लास टीवी के माध्यम से लगेगी.

दूरदर्शन से टीवी पर शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों के लिए तैयार किए गए सिलेबस से जुड़े वीडियो दिखाए जाएंगे, जिसके माध्यम से छात्र घर बैठे अपने सिलेबस को पढ़ सकेंगे. आईसीटी लैब ने छात्रों के लिए एनिमेटेड पाठ्यक्रम वीडियो तैयार की है, जिन्हें चैनल पर दिखाया जाएगा. उन्हीं वीडियो के माध्यम से छात्र को अपने विषयों से जुड़ा पूरा कॉंसेप्ट समझ आएगा.

प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक और दूरदर्शन एवं रेडियो पर प्रसारित होने वाले स्टडी सामग्री के लिए नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया ठाकुर ने कहा कि दूरदर्शन पर फाइनल ट्रायल सफल रहा है. शुक्रवार से दूरदर्शन के माध्यम से टीवी पर ही छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. 10वीं और 12वीं कक्षा से जुड़े विषय दूरदर्शन के माध्यम से छात्रों को टीवी पर पढ़ाई जाएंगे. इससे बिना इंटरनेट और व्हाट्सएप वाले छात्र भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.

दूरदर्शन के माध्यम से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित, अंग्रेजी और साइंस विषय की कक्षाएं लगाई जाएंगी. वहीं बारहवीं कक्षा के लिए साइंस और आर्ट संकाय के छात्रों की कक्षाएं संबंधित विषय को लेकर लगाई जाएंगी. टीवी के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने के साथ ही इंटरनेट की सुविधा वाले छात्रों को वीडियोस व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएंगी. साथ ही होमवर्क भी छात्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से ही शिक्षकों की ओर से दिया जाएगा.इससे छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे.

वहीं, बिना व्हाट्सएप और इंटरनेट की सुविधा वाले छात्रों को होमवर्क एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा.

रेडियो के माध्यम से भी लगेगी क्लास

शिक्षा विभाग की ओर से दूरदर्शन के बाद अब छात्रों को रेडियो के माध्यम से पढ़ाने को लेकर भी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए ऑडियो के तौर पर पाठ्यक्रम को तैयार कर दिया गया है. अब अंतिम मंजूरी का इंतजार शिक्षा विभाग रेडियो के माध्यम से छात्रों की कक्षाएं लगाने के लिए कर रहा है. इसके लिए विभाग से मंजूरी मिलने पर टीवी के साथ ही रेडियो के माध्यम से भी दसवीं और जमा दो के छात्रों को पढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details