हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस से पहले सरकार की अपील, प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग न करें लोग - प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज

प्रवक्ता ने कहा कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया, 2002 के प्रावधानों के अनुसार प्लास्टिक के झंडे का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

national flag
राष्ट्रीय ध्वज

By

Published : Jan 24, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:16 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने आम जनता से अपील की है कि विभिन्न राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के दौरान प्लास्टिक के झंडे के स्थान पर कागज से बने राष्ट्रीय झंडे का उपयोग ना करें.

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोग ऐसे अवसरों पर प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया, 2002 के प्रावधानों के अनुसार प्लास्टिक के झण्डों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी गतिविधि के बाद झंडे को जमीन पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के झंडे नष्ट नहीं होते. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसका समुचित सम्मान किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर सरकार के संगठनों और संस्थाओं के बीच राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े कानून के बारे में जानकारी नहीं होती. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के प्रावधानों पर अमल करें और राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाए रखें.

ये भी पढे़ं: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखेगी कुल्लू दशहरे की झांकी, लोगों में खुशी का माहौल

Last Updated : Jan 24, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details