शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से कर्फ्यू के बीच शिक्षकों को छात्रों के घर तक मिड-डे-मील पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. इन निर्देशों के तहत ही जिला उप-निदेशकों ने शिक्षकों को घर-घर जाकर छात्रों को मिड-डे-मील वितरण करने का काम सौंपा था, जिसे लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार शर्मा ने सीएम से आग्रह किया है कि शिक्षकों को कोरोना के संकट में इस तरह से मिड-डे-मील के आवंटन कार्य में ना लगाया जाए.
संघ का कहना है कि एक तरफ जहां कर्फ्यू का पालन सख्ती से किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें छात्र के घर-घर जाकर मिड-डे-मील बांटने के लिए कहा गया है. इस तरह के आदेश जारी करके कोरोना महामारी के फैलाने का भी खतरा बना हुआ है.