शिमला: प्रदेश के स्कूलों को जल्द ही स्थाई शिक्षक मिलेंगे. शिक्षा विभाग में 3 हजार 636 शिक्षकों के पद भरने को लेकर अधिसूचना सरकार की ओर से जारी कर दी गई है. इन शिक्षकों की नियुक्ति नियमित रूप से स्कूलों में की जाएगी.
इन पदों में शिक्षा विभाग टीजीटी आर्ट्स के 684 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 359, टीजीटी मेडिकल के 26, शास्त्री के 1 हजार 49 पद, एलटी के 590 और जेबीटी के 693 पद भरेगा.
इन पदों में जहां 3 हजार 636 पद 50 प्रतिशत बैचवाइज और 50 प्रतिशत कमीशन से भरे जाएंगे. बता दें कि अभी हाल ही में सरकार ने 3 हजार 636 पदों को भरने की स्वकृति कैबिनेट की बैठक में प्रदान की थी. इसके बाद अब इन पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने से जहां एसएमसी शिक्षकों पर गाज गिरेगी, तो वहीं बैजवाइज भर्ती से बीएड कर चुके अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.